इस मोबाइल को 12 जुलाई 2024 को लोंच किया गया था, बहुत ही शानदर कैमरा क्वालिरी के साथ cmf phone 1 का ये मोबाइल फोन है जो की मात्र 16000 की कीमत में आपको मिल जायेगा, इसमें android v14 का लेटेस्ट वर्जन दिया गया है जो की अपडेट वर्जन है, इसमे कस्टम उआइ Nothing OS का जो काफी क्लीन यूजर इंटरफेस है, इसमे आपको शानदार कैमरा मिलता है जो 50 MP का है।
CMF Phone 1 Features
इस मोबाइल की मोटाई सिर्फ 8.0 mm की है जो देखने में बहुत अच्छा लगता है, और इस मोबाईल का वजन मात्र 197 grams का है, यह मोबाइल में कुछ हद तक वाटरफ्रूप भी है इससे हल्की पानी की बुँदे सहन कर सकता है Yes, Splash proof, IP52 और ये मोबाइल Dust proof मोबाइल है, यह मोबाइल 4 कलरो में आता है जो की काला, नीला, नारंगी, और हल्का हरा चारो करल ही शानदार है, लेकिन मुझे तो नारंगी, और नीला काफी अच्छा लगा, इस मोबाइल में फिंगरप्रिंट का फीचर स्क्रीन के अन्दर ही मिलता है जो की आगे की तरफ है जिसे यूज़ करना आसन हो जाता है।
CMF Phone 1 Performance
आपको इसमे MediaTek Dimensity 7300 का चिपसेट मिलता है और परफोर्मेंस के लिए इसमे Octa core (2.5 GHz, Quad core, Cortex A78 + 2 GHz, Quad core, Cortex A55) का प्रोसेसर दिया गया है जो काफी अच्छा है । इसमे आप आसानी से गेम खेल सकते है कोई लेग नही होगा, इस मोबाइल में आपको 6 GB रैम मिलती जिस्स्से आपका फोन लेग नही करेगा जल्दी से हेंग नही होगा और फास्ट चलेगा।
CMF Phone 1 Display
Cmf phone 1 में आपको Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिससे आपको स्क्रीन चमकीली और शानदार क्वालिरी मिलती है, Super AMOLED डिस्प्ले में जो आप गेम, वीडियोस, फोटोज बहुत ही साफ़ दिखाई देती है, इस डिस्प्ले का रेजुलेशन 1080x2400 px (FHD+) यानि की फुल hd plus है पिक्सल प्रति इंच 395 है जो आपको देखने के अनुभव को और भी शानदार बनायेगा।
CMF Phone 1 Camera
इस मोबाईल में आपको dual कैमरा सेटअप मिलता है पहला कैमरा 50 mp और दूसरा कैमरा 2 mp का है, इस मोबाइल में आपको CMOS Sensor मिलता है, जो फोटोज को अच्छी क्वालिरी लेने में और सहायता करता है, इस कैमरा से फोटो किचने पर आपको 8150 x 6150 Pixels की रेजुलेशन की क्वालिरी मिलती है, fornt cemra 16 MP का मिलता है जो काफी अच्छा है।
CMF Phone 1 Battery
इसमे आपको 5000 mAh की बैटरी मिलती है, जो लम्बे समय तक चल सकती है और इसमे जल्दी चार्ज होने का भी फीचर है, जो इस फोन को 50 % तक 22 minutes तक कर सकता है, चार्जिंग पोर्ट टायप सी मिलता है।
CMF Phone 1 Storage
इस मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज 128 GB है जिसे आप जरूरत पड़ने पर मेमोरी कार्ड के जरिये 2 tb तक बड़ा भी सकते है।
CMF Phone 1 Network
यह मोबाइल में डबल सिम पोर्ट दिया गया है, पर आप एक समय पर या तो दो सिम कार्ड चला सकते है या एक समय पर एक सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड, यह मोबाइल 5G को सुपोर्ट करता है जिससे आप और भी फ़ास्ट इन्टरनेट चला सकते है।