विंडसर इवी, एमजी कम्पनी नई नई ईवी लॉन्च जो की क्रेटा के बराबर की है।

MG-Windsor-EV-Specifications

मार्किट में आने वाली है विंडसर इवी, एमजी कम्पनी नई नई ईवी लॉन्च  जो की क्रेटा के बराबर की है। यह इवी एक्स्युवी को टकर देगी। 136PS की पावर देखने को मिलती है साथ में 200NM का टार्क दिया गया है। कार में जो इंटीरियर में लाइट दे रखी है वो देखने में अच्छी लग रही है, इसकी चाबी देखने में काफी अच्छी है और इसे आप अपनी जेब में भी आसानी से रख सकते है। इसमे आपको तीन बटन मिलते है जो की लोक करने का, अनलोक और डिक्की को खोलने का बटन मिलता है।

इसके रिमोट से आप जब गाड़ी को अनलॉक करते हो तो कार की खिड़कियाँ अपने आप खुल जाएगी और लॉक करने से अपने आप बंद भी हो जायेगी, सुनरुफ़ नही खुलेगा।

इसमे आपको एलईडी लाइटिंग, फॉग लाइट, इसमे आपको एक फ्रंट कैमरा, इसका टायर की साइज़ की बात करे तो इसमे 18 इंच टायर की साइज़ मिलती है। इसमे आपको एसी और डीसी चार्जर मिलता है। कम्पनी का दावा है की ये इवी 331 किलोमीटर तक चल सकती है, बूट स्पेस आपको इसमे 604 लीटर का मिलता है, और इसमे 6 एयर बैग दिए गये है।

MG Windsor EV Specifications

विंडसर इवी की बैटरी कैपेसिटी 38 kWh की दी गई और बात करे तो इसकी मोटर के पावर की तो इसमे 100 kw की मोटर दी है इसके अलावा मैक्सिमम पावर की 134bhp की दी गई है और इसका टॉर्क 200nm का है। इसमे आपको आगे और पीछे दोनों में डिस्क ब्रेक मिलते है। बात करे की कितने लोग बेठ सकते है तो इसमे आप 5 लोग आसानी से बेठ सकते है।, इसमे आपको पीछे कि तरफ पार्किंग सेंसर भी मिल जाता है। यूएसबी चार्जर आपको पीछे और आगे दोनों तरफ दिया गया है। पावर विंडो दी गयी है, इसमे डिजिटल क्लस्टर देखने को मिलता है जो की 7 इंच का दिया गया है व्हील का साइज़ 17 इंच है।

इसमे आपको 10.1 inch की बड़ी स्क्रीन मिल जाती है जो की Android Auto और Apple CarPlay दोनों को सुपोर्ट करती है इसमे आपको 4 स्पीकर और 2 ट्वीटर मिलते है। 

MG Windsor EV Features

Battery Saver, Automatic Headlamps, Adjustable Headlamps, Anti-lock Braking System (ABS Brake Assist, Central Locking, Child Safety Locks, Driver Airbag, Passenger Airbag, Side Airbag, Side Airbag-Rear, Day & Night Rear View Mirror, Curtain Airbag, Electronic Brakeforce Distribution (EBD), Seat Belt Warning, Door Ajar Warning, Tyre Pressure Monitoring System (TPMS), Electronic Stability Control (ESC), Rear Camera, With GuidedlinesAnti-Pinch Power Windows, Driver's WindowSpeed Alert, Speed Sensing Auto Door Lock, ISOFIX Child Seat Mounts, Pretensioners & Force Limiter Seatbelts, Hill Descent Control, Hill Assist,, Impact Sensing Auto Door Unlock, Radio, Bluetooth Connectivity, Touchscreen,Touchscreen Size,10.1 inchAndroid Auto, Apple CarPlay, Usb Ports

Read More:- शानदार फीचर्स के साथ लोन्च हुई TVS Jupiter एक अलग रूप मे दिखेगी यह स्कूटर

Raghav Kumar

राघव कुमार मोबाइल के शौकीन हैं और उन्हें तकनीक और फोर्ट से जुड़ी हर चीज़ में गहरी दिलचस्पी है। उन्हें तकनीक के बारे में बहुत जानकारी है, जिसे वे इस ब्लॉग के ज़रिए दूसरों के साथ शेयर करते हैं और वे मोबाइल की दुनिया से बहुत समय से जुड़े हुए हैं और हर छोटी-बड़ी चीज़ पर अपनी नज़र रखते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post