खटिया खड़ी करनी आ गई Mahindra Thar ROXX की धाकड़ लुक वाली नई कार, बेस्ट फीचर्स में सबसे खास

Mahindra-Thar-ROXX-SUV-Car-Price


Mahindra Thar ROXX SUV Car Price

लाँच हुई महिंद्रा थार रॉक्स देखे क्या है खास भारतीय कम्पनी महिंद्रा ने 2024 में लोन्च कर दी है अपनी सबसे ज्यादा चलने वाली सबसे दमदार सबसे मजबूत कार महिंद्रा थार रॉक्स। आज हम इस कार के नये फीचर्स जानेंगे की इसमे नया क्या-क्या मिलेगा । तो चलिए जानते है इसके बारे मे की पुरानी वाली से इसमे क्या नही मिलता है। महिंद्रा थार रॉक्स की किंमत है ₹ 15 लाख आसपास शुरू होती है और 25 लाख तक आपके शहर के अनुसार अलग अलग हो सकती है

महिंद्रा थार खतरनाक इंजन

इसमे आपको शानदार ऑफ-रोडिंग करने के लिए इंजन दिया गया है जो पावर की कमी नही होने देगा । इसमें आपको 2.2l mhawk का टर्बो चार्जर का इंजन दिया गया है जो शानदार पावर रखता है । 4 सिलेंडर दिये गये है और 6 स्पीड गेअर बॉक्स दिया गया है । ये कार रियर व्हील ड्राइव है । ये कार डीजल में आती है और डीजल टेंक की केपेसिटी 57 लीटर की है।

Mahindra Thar ROXX SUV Car Comfort

महिंद्रा थार रॉक्स में पावर स्टीयरिंग दिया गया है । हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है जिससे आप जरूरत पढने पर सीट को ऊपर या निचे कर सकते है आप छोटे है तो ऊपर बड़े है तो निचे जिससे आपको कार चलाने में सुविधा होगी। पीछे आपको सीट में हाथ रखने के लिए आर्म रेस्ट दिया गया है । पिछली सीट पर रियर एसी वेंट दिया गया है जिससे जो लोग पीछे बैठते है उनको भी एसी की हवा मिलती रहेगी जो बीच में दिया गया है।

Mahindra Thar ROXX SUV Car Features

इसमे आपको बड़ी panoramic सनरूफ मिलती है, जो इस कार को और अच्छा बनाती है जिसे लोग बहुत पसंद करते है । पीछे की सीट पर बेठने के लिय एक हेंडल दिया गया जिससे बेठने में सुविधा होगी। इसमे start stop push बटन मिलता है, इसमे अब डीजल या पेट्रोल डलवाते समय चाबी देने की जरूरत नही पड़ेगी अब बटन से ही टेंक का दकन खुल जायेगा। 360 कैमरा मिलता है जो आपकी गाड़ी के चारो तरफ को देखने में मदद करे ट्राफिक में आसानी होगी की आगे वाली कार आपसे कितनी दूर है और कैमरा की क्वालिरी भी अच्छी है दिन में साफ दिखाई देता है और रात में भी काफी साफ़ दिखाई देता है । 

Mahindra Thar ROXX SUV Car Feature

auto day night irvm मिलता है जिससे आपको रात में जब irvm पर पीछे से कोई कार चल रही होती थी तो लाइट पडती थी जिससे कार चलाते समय irvm की लाइट आँखों पर पडती थी पर इसमे auto day night irvm दिया गया है जिससे लाइट काफी कम हो जायेगी जिससे कार चलाने में आसानी होगीइस कार में आपको काच को ऊपर चडाने के लिये ड्राईवर के साइड में ही बटन दिए गये है जिसे यूज करना आसान है पहले थार में मुकाबले पहले विंडो पावर बटन बीच में दिए गये थे। 

Mahindra Thar ROXX SUV Car specifications

digital instrument cluster में आप मैप्स भी देख सकते हो जिससे आपको बार बार मीडिया सिस्टम की तरफ नही देख्न्बा पड़ेगा आपको मैप्स आपके digital instrument cluster में ही मिल जायेगा जो कार चलाने में सुबिधा मिलेगी । स्टेरिंग के दाई तरफ cruse control मिलता है और बाई तरफ मीडिया और कॉल (फोन)  उठाने और काटने के बटन मिलते है।

Mahindra Thar ROXX SUV Car Entertainment

महिंद्रा थार रॉक्स में आपको 10.25 inch की बड़ी स्क्रीन मिलती है जिसमे आप विडियो और गूगल मैप्स आसानी से देख सकते है जो एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करती है । कार में 6 स्पीकर और 2 टूटर और 1 सबवूफर मिलेगा। इसमे type c यूएसबी चार्जर आगे और पीछे दोनों तरफ दिया गया है । 

Mahindra Thar ROXX SUV Car Safety Features

Adas Level - 2
Tyre Pressure Monitoring System
Electronic Stability Control
Antilock Braking System & Corner Braking Control
Electronic Brake Force Distribution
Vehicles Dynamics Control
Hill Hold Control
Hill Decent Control
Traction Control
Brake Locking Differential
Electronic Parking Brake With Auto Hold


Raghav Kumar

राघव कुमार मोबाइल के शौकीन हैं और उन्हें तकनीक और फोर्ट से जुड़ी हर चीज़ में गहरी दिलचस्पी है। उन्हें तकनीक के बारे में बहुत जानकारी है, जिसे वे इस ब्लॉग के ज़रिए दूसरों के साथ शेयर करते हैं और वे मोबाइल की दुनिया से बहुत समय से जुड़े हुए हैं और हर छोटी-बड़ी चीज़ पर अपनी नज़र रखते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post