Motorola Moto G64 का धांसू कैमरा वाला स्मार्टफोन, कीमत के साथ में जाने फीचर्स

Motorola-Moto-G64-smartphon

ये मोबाईल April 23, 2024को मार्किट में लोन्च कर दिया है, इस मोबाइल की कीमत लगभग 15000 के आस पास रखी गई है, जो लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम  Android v14 के साथ आता है  कस्टम युआइ की बात करे तो इसमे MY UX दी गई है जो देखने में काफी अच्छा लगता है, 

Motorola Moto G64 परफोर्मेंस में बहुत ही अच्छा

परफोर्मेंस में ये फोन बहुत ही अच्छा है इसमे MediaTek Dimensity 7025 का चिपसेट और Octa core (2.5 GHz, Dual core, Cortex A78 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55) का प्रोसेसर दिया गया है जो इसे फ़ास्ट और गेम खेलने के लिय बहुत ही अच्छा है, इस मोबाइल में आपको 8GB की रैम दी गई है जो इस मोबाइल को फ़ास्ट बनती है और काफी अच्छा परफोर्मेंस के लिए है

Motorola Moto G64 फोन की डिस्प्ले भी अच्छी

इस मोबाइल की डिस्प्ले क्वालिरी अच्छी है इसमे आपको IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजुलेशन 1080x2400 px (FHD+) है और इस मोबाइल की स्क्रीन साइज़ 6.5 inches की है, स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमे Gorilla Glass 3 की प्रोटेक्शन दी गई है जो इसे छोटे छोटे स्क्रेच होने से बचायेगा, 

Motorola Moto G64 का डिजाईन 

इस फोन का डिजाईन देखने में काफी अच्छा है और इसका वजन 192 grams के आसपास है इस मोबाइल की मोटाई करीब 8.89 mm के आसपास की है, यह मोबाइल तीन कलरो में आता है मिसमे Mint Green, Pearl Blue, Ice Lilac के कलर शामिल है, यह फोन पानी की कुछ हल्की बुँदे सहन कर सकता है और डस्टफ्रूफ भी है, इस मोबाइल में आपको फिंगरप्रिंट का सेंसर साइड में पॉवर बटन में मिलता है जिस यूज करना आसन है 

Motorola Moto G64 का कैमरा बहुत ही अच्छा

इस मोबाइल का कैमरा शानदार क्वालिरी के साथ आता है पीछे की तरफ दो कमरे दिए गये है जो मेन कैमरा 50 MP का है और दूसरा 8 MP  का दिया गया है, इस मोबाइल से ली गई फोट्स काफी अच्छी क्वालिरी की है, आगे वाला कैमरा 16 MP का दिया गया है जो काफी अच्छी फोट्स लेता है

Motorola Moto G64 कि बैटरी भी अच्छी है

बैटरी के मामले में भी इस मोबाइल का कोई जवाब ही नही बहुत ही जल्दी चार्ग होने वाली बैटरी है जो चार्ग होने में सिर्फ 50 % तक 35 minutes के आसपास चार्ग हो सकती है, इसकी बैटरी 6000 mAh की दी गई है, टायप सी पोर्ट दिया गया है

Motorola Moto G64 मेमोरी में बहुत ही अच्छा

स्टोरेज के मामले में भी ये फोन बहुत ही बढिया है इस प्राइस के हिसाब से इसकी इंटरनल मेमोरी 128 GB or 256 GB की मिलती है जिसे आप जरूरत पड़े तो 1 TB तक बड़ा सकते है

Motorola Moto G64 नेटवर्क

यह मोबाइल में आपको का सपोर्ट मिलता है, इस मोबाइल में दो सिम कार्ड लगा सकते है लेकिन एक सिम या मेमोरी कार्ड या एक समय पर दो सिम कार्ड लगा सकते है, 


Read More:- CMF Phone 1 बहुत ही शानदार कैमरा क्वालिरी के साथ सिर्फ 25 मिनट में 50 % फास्ट चार्जिंग कर सकता है


Read More:- सिर्फ ₹13999 के बजट में आया नया HMD Crest Max 5G स्मार्टफोन, 64MP AI कैमरा क्वालिटी में बेस्ट


Raghav Kumar

राघव कुमार मोबाइल के शौकीन हैं और उन्हें तकनीक और फोर्ट से जुड़ी हर चीज़ में गहरी दिलचस्पी है। उन्हें तकनीक के बारे में बहुत जानकारी है, जिसे वे इस ब्लॉग के ज़रिए दूसरों के साथ शेयर करते हैं और वे मोबाइल की दुनिया से बहुत समय से जुड़े हुए हैं और हर छोटी-बड़ी चीज़ पर अपनी नज़र रखते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post