120W के सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ के साथ आया realme का दमदार स्मार्टफोन, परफॉर्मेंस ऐसी की वसूल सारा पैसा, जाने कीमत सिर्फ इतनी

realme's-powerful-smartphone-comes-with-120W-super-fast-charging,-performance-is-worth-every-penny,-know-the-price-is-just-this-much-Realme-GT-Neo-6-Smartphone

नमस्कार दोस्तों, में आज आपको एक दमदार परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन  के बारे में बताने वाला हु। जिसको रियलमी कम्पनी आने वाले समय में लोंच करने वाली है। जो जल्द ही भारतीय मार्किट में आने वाला है और धूम मचाने वाला हो सकता है। इसमे आपको बहुत सारे अच्छे फीचर्स मिलते है। ये मोबाइल धुल फ्रूप और पानी की बूंदों को सहन कर सकता है। इसमे आपको दमदार प्रोसेसर और शानदार कैमरा देखने को मिलगा। साथ में एमोलेड स्क्रीन के साथ आता है। आइए जाते इसके फीचर्स क्या क्या दिए गये है।

Realme GT Neo 6 Smartphone डिस्प्ले और परफॉर्मेंस

इसकी डिस्प्ले की बात करे तो इसमे कम्पनी ने 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी है और साथ में 120 Hz का रिफ्रेश रेट दीया गया है। और इसका 1264x2780 पिक्सल्स फुल एचडी प्लस स्क्रीन है। अब जानते है इसके प्रोसेसर के बारे में तो इसमे पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जनरेशन 3 का चिपसेट दिया गया है और 12 जीबी की रेम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज मिलती है। जो शानदार परफोर्मेंस के लिए दी गयी है। इसमे आप हेवी एंड्राइड एप चला सकते है।

Realme GT Neo 6 Smartphone  का कैमरा और बैटरी 

रियलमी में आपको ड्यूल कैमरादिया गया है जो की 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, और साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है, और बात करे की सेल्फी कैमरा की तो इसमे 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जो सेल्फी लवर के लिए बहुत ही अच्छा साबित होने वाला हो सकता है। इस मोबाइल की बेटेरी 5500 mAh की केपेसिटी के साथ आती है, जो इसे लम्बे समय तक चलाने के लिए दी गयी है, और इसमे आपको 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। जिससे ये मोबाइल 100 परसेंट 20 मिनट के आसपास हो सकता है।

Realme GT Neo 6 Smartphone  डिजाईन

इस मोबाइल की थिकनेस 8.65 mm की है, और इसका वजन 191 grams का है। ये मोबाइल में दो सिम कार्ड लगा सकते है। फिंगरप्रिंट आपको स्क्रीन के अंदर देखने को मिल जाता है। इस मोबाइल में एंड्राइड 14 का लेटेस्ट वर्जन दिया गया है। यह मोबाइल आपको इन रंगो में देखने को मिलता है। लिंग्सी पर्पल, लिक्विड नाइट, कैंगये हैकर जो काफी अच्छे है। दिखने में डिजाईन में पकड़ने में आसानी से पकड़ सकते है।

Read More:- Motorola Edge 50 Neo 50 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जिसमें 50MP का धासु कैमरा, 8GB रैम और वायरलेस चार्जिंग और वह भी आकर्षक कीमत पर


Raghav Kumar

राघव कुमार मोबाइल के शौकीन हैं और उन्हें तकनीक और फोर्ट से जुड़ी हर चीज़ में गहरी दिलचस्पी है। उन्हें तकनीक के बारे में बहुत जानकारी है, जिसे वे इस ब्लॉग के ज़रिए दूसरों के साथ शेयर करते हैं और वे मोबाइल की दुनिया से बहुत समय से जुड़े हुए हैं और हर छोटी-बड़ी चीज़ पर अपनी नज़र रखते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post