नमस्कार दोस्तों यह सामने जो स्कूटर हैं, यह है टीवीएस का नया जुपिटर जब यह लॉन्च होगा उसके बाद से आपको पुराना वाला जुपिटर नहीं मिलने वाला है। नया जुपिटर में काफी सारे चेंजेज हुए हैं, इसमें पावर ट्रेन में हुआ है, चेसी में चेंजेज हुए हैं, डिजाइन में चेंजेज हुए हैं और साथ के साथ काफी फीचर्स ऐड ऑन किए गए हैं, और अब क्या-क्या चेंजेज हुए हैं। इसमें आने वाले हैं चार वेरिएंट एक रहेगा drum फिर drum alloy, drum alloy sxc, और drum sxc ये देखने को मिलगा।
TVS Jupiter Features
यहां पर लेफ्ट टू राइट आपको कनेक्टेड डीआरएल मिलती है और इसमें जो इंडिकेटर है इंटीग्रेटेड है, इंडिकेटर को और एक अच्छा फीचर ये भी है। कि अगर आप इंडिकेटर ऑफ करना भूल गए तो, ये अपने आप ऑफ भी हो जाएगा और नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आपको देखने को मिलेगा। काफी फीचर्स इसमें ऐड ऑन किए गए हैं, सबसे पहले यहां पर स्टार्ट स्टॉप वाला फीचर इसमें आपको मिलता है, टीवीएस की स्कूटर्स में वॉइस असिस्ट भी मिलता है और आप अपने स्कूटर को स्टार्ट भी कर सकते हैं।
TVS Jupiter Wheel
इसमें आपको अलोय व्हील मिलता है और जो व्हील का साइज है वो 12 इंच का है। राइट हैंड साइड में आपको पेटल डिस्क ब्रेक मिलता है। जिसका जो साइज है 220 एएम है और आप सब जानते हैं कि जुपिटर में आपको पहले से ही टेलीस्कोपिक शॉक अब्जॉर्बर मिलते हैं, और ये अपनी राइड क्वालिटी के लिए जाना जाता है।
TVS Jupiter Tank
टैंक को ओपन करने के लिए आपको चाबी को प्रेस करना है और राइट हैंड साइड को घुमाना है, यहां पर आपका टैंक खुल जाएगा। 5 लीटर का टैंक इसमें आपको मिलेगा और आप e20 पेट्रोल के लिए भी यह कंपैटिबल है। इसका टैंक चेसी में दिया गया है।
TVS Jupiter seat Space
इसमें अच्छा खासा स्पेस भी आपको मिल जाता है। टीवीएस का यह कहना है कि आप इसमें एक सिलेंडर भी लेकर जा सकते हैं। आपको एक हुक मिलता है आपके सामान को टांगने के लिए, पावर सॉकेट के नीचे आपको बड़ा सा ग्लव बॉक्स मिल जाता है। जहां पर आप अपना फोन रख सकते हैं और यहां से कनेक्ट करके आप उसको चार्ज भी कर सकते हैं। सीटको आप चाबी से अपने लेफ्ट हैंड साइड को घुमाना है हल्का सा प्रेस करके और ये खुल जाएगी। तो आपको स्पेस मिलता है 33 लीटर और यहां पर दो हेलमेट रख सकते हैं यहां पे आप अपना काफी सारा सामान इसके नीचे रख सकते हैं।
TVS Jupiter Instrument Cluster
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आपको ऑल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। यह कलर डिस्प्ले है आपको बहुत सारी चीजें इसमें नई देखने को मिल जाएंगी। जैसे कि यहां पर आप जो है इसको कनेक्ट कर सकते हैं। अपने फोन से ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से। बड़ा सा डिजिटल स्पीडोमीटर आपको देखने को मिलेगा। जब आप स्कूटर को स्टार्ट करेंगे तब जो है हेड लैंप ऑन होगी।
TVS Jupiter indicator
आपको इंफिनिटी टेल लैंप्स मिलती है। इसमें भी इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर है और अगर आप स्विच को लॉन्ग प्रेस करेंगे तो आपका जो है हजार्ड लैंप ऑन हो जाएंगे। ये इंटीग्रेटेड स्विच है हजार्ड लैंप के लिए भी और साथ के साथ आपके इंडिकेटर्स के लिए भी।
TVS Jupiter Performance
ये इंजन बिल्कुल नया है ये 113 सीसी का है, काफी चेंजेज हुए हैं, इसका 9.2 न्यूट मीटर का टॉर्क निकालता है और 9.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क जो कि अगर देखा जाए कंपटीशन से काफी ज्यादा है। ये इंजन पहले के कंपैरिजन में ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी देता है। दोनों जो टायर हैं आपको ट्यूबलेस मिलेंगे।
TVS Jupiter Find Me Feature
फाइंड मी फीचर मेरा स्कूटर अभी कहा है। मैंने पार्क किया हुआ है कहीं पर, तो मैं इसे फाइंड आउट करना चाहता हूं। तो मेरे बटन के दबाने के कुछ सेकंड्स बाद टर्न इंडिकेटर हजार लैम जो है ऑन हो जायेगा। ये इंडिकेशन दे रहा में यह पार्क हूं।
TVS Jupiter weight
इसका जो वजन है 105 किग्रा है, और इसकी जो टॉप स्पीड है 82 किमी प्रति घंटे की है। तो नए जुपिटर 110 के साथ आपको इतने सारे फीचर्स मिल जाते हैं। डिजाइन में इतने सारे चेंजेज हैं। चेसी में चेंजेज है पावर ट्रेन में चेंजेज हैं। तो उम्मीद करता हूं कि आपको सारी इंफॉर्मेशन मिल गई होगी।
Tags
Bikes