Fronx की छुट्टी , करेगी ये suv Tata Curvv दिये एडवांस फीचर और कीमत सिर्फ

Tata-Curvv-Car-Features

नमस्कार दोस्तों, मे आज के इस ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज में बात करने वाला हु टाटा कम्पनी की Tata Curvv की तो बात करते है।  टाटा कम्पनी से अपनी चाबी क डिजाईन बदल दिया है और इसमे आपको लॉक और अनलॉक, डिक्की खोलने का बटन इसमे आपको इलेक्ट्रिक टेलगेट मिलता है। जिससे आप बटन दबाते ही डिक्की अपने आप खुल जाती है और एक बटन पार्किंग में कड़ी गाड़ी को ढूंढने के लिए दिया गया है। आज में आपको बताने वाला हु टाटा कम्पनी की कर्व कार के बारे में,ये कार आगे से काफी दमदार दिखती है और इसका डिजाईन भी बहुत ही शानदार है। इसके एलॉय का डिजाईन बहुत ही अच्छा और प्रेमिमियम लुक देते है। देखने में काफी अच्छे लगते है।  इसमे आपको 18 इंच के अलॉय मिलते है। 

Tata Curvv specifications 

कम्पनी के अनुसार सिटी में इसका माइलेज 15 किलोमीटर का और हाइवे पर 17 किलोमीटर का माइलेज के आसपास बताया जा रहा है। इस कार में 4 सिलेंडर्स मिलते है। मेक्सिम्म टार्क 260Nm का है। डिक्की में आपको 500 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। फ्यूल टेंक की केपेसिटी 44 लीटर की है। इसमे आप 5 लोग आसानी से बेठ सकते है। गाड़ी की सेफ्टी के बात करे तो इसमे आपको 6 एयर बैग दिए गये है, चाइल्ड सेफ्टी लोक दिया गया है, वायरलेस चार्जिंग सुपोर्ट के साथ 12.3 inch की बड़ी स्क्रीन मिलती है जो एंड्राइड ऑटो और कारप्लय के साथ आती है। इसमे आपको 4 स्पीकर्स मिलते है, चार्जिंग के लिए usb पोर्ट दिया गया है, गूगल एलेक्सा की कनेक्टिविटी दी गई है,  

Tata Curvv Information in Hindi

स्पेर टायर डिकी के दिया गया है। डिक्की में आपको लाइट दी गई है और साइड में सामान रखने के लिए  थोड़ी जगह भी दी गई है। डिक्की में जेबिअल का वूफर दिया गया है। इस कार में आपको 360-डिग्री कैमरा मिलता है।इसकी कनेक्टेड लाइट देखने में बहुत ही शानदार लगती है और मुझे ये बहुत ही अच्छी लगी है। आगे और पीछे दोनों तरफ कप होल्डर्स मिल जाते है। स्टीयरिंग व्हील को चमड़े से कवर किया गया है। इसमे आपको ड्राइव के तीन मोड़ मिलते है जो की एको, सिटी और स्पोर्ट्स मोड़ है। 500 लीटर की डिक्की की जगह मिलती और इसकी डिक्की बटन दबाने से अपने आप खुल जाती है।

Tata Curvv Car Features

ड्राइवर एयरबैग पैसेंजर एयरबैग,ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 7 स्पीड का डीसीए गेयर बॉक्स मिलता है, क्रूज़ कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, केइल्लेस एंटरी, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, किसी चीज को ठंडी करने के लिए कूल्ड ग्लोवबॉक्स, पैडल शिफ्टर्स, वॉयस असिस्टेड सनरूफ, डिजिटल क्लस्टर इसमे 10.25 का दिया गया है

Tata Curvv Car डिजिटल क्लस्टर

आपको सामान्य सुविधाओं के बारे में बतायेगा। ट्रिप ए, ट्रिप बी, आईएफई, ड्राइवर सहायता, वाहन सूचना, टायर, पावर टॉर्क, सर्विस रिमाइंडर, नेविगेशन को एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, नेविगेशन, मीडिया, नोटिफिकेशन के माध्यम से यहां दिखाया जाएगा, फिर, आप सेटिंग्स तक पहुंच सकते हैं, आप कई प्रकार के डायल व्यू सेट करें, आप डिजिटल व्यू, बैकअप, पसंदीदा मेनू, रोशनी, अबाउट, बैक आदि सेट कर सकते हैं। गियर की स्थिति हाइलाइट की जाएगी। बै। आपको एक फ्यूल इंडिकेटर, कूलेंट टेम्प, कई चेतावनी लाइटें इस तरह प्रदर्शित की जाएंगी,

Tata Curvv Car Price

बात करे की टाटा की कर्व कि कीमत की तो इसका बेस मोडल की जयपुर में ओन रोड की कीमत लगभग 11,52,263 से शुरू होती है और टॉप मोडल की कीमत 22.59,000 लाख के लगभग की तक रहने वाली है। आपके शहर में इस कार की कीमत अलग-अलग हो सकती है और जयपुर में भी कीमत थोड़ी कम या ज्यादा हो सकती है। ये कीमत जब की है जब ये पोस्ट लिख रहा हु।

Read More:- Creta की खटिया खड़ी करनी आ गई  Hyundai  की प्रीमियम लुक वाली नई Alcazar कार, फीचर्स देखे


Raghav Kumar

राघव कुमार मोबाइल के शौकीन हैं और उन्हें तकनीक और फोर्ट से जुड़ी हर चीज़ में गहरी दिलचस्पी है। उन्हें तकनीक के बारे में बहुत जानकारी है, जिसे वे इस ब्लॉग के ज़रिए दूसरों के साथ शेयर करते हैं और वे मोबाइल की दुनिया से बहुत समय से जुड़े हुए हैं और हर छोटी-बड़ी चीज़ पर अपनी नज़र रखते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post