नमस्कार दोस्तों जो लोग कम कीमत में फोन लेने का इंतजार कर रहे है। उनके लिए Infinix ने लाया है अपना नया स्मार्टफोन के जो में भारत में आ गया है। Infinix HOT 50 जिसकी कीमत मात्र 9,999 रुपये है। किफायती दाम में आपको अच्छा चिपसेट MediaTek 6300 दिया गया है, और शानदार परफोर्मेंस के लिए 4 GB और 128 की स्टोरेज दी गई है। लम्बे समय तक चलने वाली बैटरी जो 5000 mAh की है। डिस्प्ले की बात करे तो इसमे 6.7 inches की hd प्लस की दी है
Infinix HOT 50 का कैमरा
कैमरा क्वालिटी की बात करें तो कहा जा रहा है कि कंपनी ने इस मोबाइल में कैमरा क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा के साथ आता है।
Infinix HOT 50 की स्क्रीन
कंपनी ने अपने स्मार्टफोन इसमें एक प्रभावशाली 6.7-इंच फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। जो आइपिय्स एलसीडी की है। इसके अलावा 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है पानी और धूल के कणों से बचाता है। फिंगरप्रिंट इसमे आपको पॉवर बटन में देखने को मिलता है
Infinix Hot 50 5G Specifications
लम्बे समय तक चलने के लिए इसमे 5000 mAh की कैपेसिटी वाली बैटरी दी गई है। जो की 18w के चार्जर के साथ दिया गया है। प्रोसेसर की बात करे तो कम्पनी ने इसमे MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है। जो की 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ आता है। जिसे 1 tb तक बड़ा सकते है। इस मोबाइल में दो सिम कार्ड लगा सकते है। लेकिन एक सिम हाइब्रिड सिम कार्ड है। जिसमे आप एक सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड लगा सकते। या दो सिम कार्ड लगा सकते है। ये मोबाइल इन रंगो में मिलता है Vibrant Blue, Sleek Black, Sage Green, Dreamy Purple जो बहुत अच्छा है। इस मोबाइल की मोटाई 7.82 mm की है और 188 गाम का वजन है जो इसे पतला और हल्का फोन बनती है। जो Android v14 के लेटेस्ट वर्जन के साथ आता है।
Tags
Tech