120W फास्ट चार्जर के साथ 30 मिनट में फुल,चार्ज, लॉन्च होने वाला है iQOO का यह फोन, फीचर्स जाने

This-iQOO-phone-is-going-to-be-launched,-fully-charged-in-30-minutes-with-120W-fast-charger,-know-its-features

नमस्कार दोस्तों, iQOO का नया मोबाइल जो भारतीय बाजार में कुछ समय में आने वाला है जो की iQOO 12 Pro मोडल होगा। इस मोबाइल की आने से पहले ही काफी चर्चा हो रही है। इस मोबाइल में खास है इसका कैमरा जो की इसमे तीन कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे 50+50+64 मेगापिक्सल के तीन कैमरे देखने को मिलते है और इसमे आपको फ़ास्ट चार्जिंग के लिए 120W का चार्जिंग सुपोर्ट दिया गया है। जिससे मोबाइल बहुत ही जल्दी चार्ज हो सकता है। इस मोबाइल के शानदार फीचर्स को जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढिये।

iQOO 12 Pro डिस्प्ले और प्रोसेसर

iQOO के इस मोबाइल में 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है और साथ में 144 Hz के रीफ्रेस रेट को सपोर्ट करती है। इसकी रिजोल्यूशन 1440x3200 px (QHD+) की है। इसमे आपको फिंगरप्रिंट स्क्रीन के अंदर ही देखने को मिलता है। बात करे इसके तगड़े प्रोसेसर की तो इसमे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 का चिपसेट लगाया है। फोन को फास्ट बनाने के लिए इसमे 16 जीबी की रेम के साथ 256 जीबी स्टोरेज के साथ देखने को मिलता है जो काफी अच्छी स्पीड और शानदार प्रोपोमन्स के साथ आता है

iQOO 12 Pro का कैमरा

 iQOO के इस मॉडल की कैमरे की बात करे तो इसमे आपको तीन कैमरा सेटअप दिया गया है जो की पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, प्राइमरी कैमरा के साथ CMOS इमेज सेंसर लगाया गया है और साथ में, अल्ट्रापिक्सल बीएसआई इमेज सेंसर का भी इस्तेमाल किया गया है, और दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और तीसरा 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा लगाया गया है जो एक शानदार है वही सेल्फी लवर के लिए इसमे 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगाया गया है

iQOO 12 Pro की बैटरी और अन्य फीचर्स

चलिए इसकी बैटरी के बारे में तो iQOO के इस मोबाइल में 5100 mAh की ताकतवर बैटरी के साथ 120 वॉट  का फास्ट चार्जर सुपोर्ट मिलता। जो आपके मोबाइल को जल्दी चार्ज करेगा जिससे आप इस मोबाइल को लम्बे समय तक मोबाइल देख सकते है। इस मोबाइल में आपको ऑडियो जेक टाइप-सी केबल के जरिये ही लगा सकते है। इसमे आपको एंड्राइड का लेटेस्ट वर्जन 14 दिया गया है

iQOO 12 Pro का डिजाईन 

iQOO 12 Pro एक जोरदार स्मार्टफोन है, जो एक आकर्षक डिजाईन के साथ आता है इसकी मोटाई 8.6 mm की और इसका वजन 205 ग्राम का है जो इसे आकर्षण डिजाईन देता है, ये मोबाइल में दो सिम कार्ड लगा सकते और 5g सपोर्ट के साथ आता है 

iQOO 12 Pro मोबाइल एक बहुत शानदार कैमरा और दमदार बैटरी के साथ तगड़ा प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन है

Read More:- 120W के सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ के साथ आया  realme का दमदार स्मार्टफोन, परफॉर्मेंस   ऐसी की वसूल सारा पैसा, जाने कीमत सिर्फ इतनी 

Read More:- Motorola Edge 50 Neo 50 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जिसमें 50MP का धासु कैमरा, 8GB रैम और वायरलेस चार्जिंग और वह भी आकर्षक कीमत पर

Raghav Kumar

राघव कुमार मोबाइल के शौकीन हैं और उन्हें तकनीक और फोर्ट से जुड़ी हर चीज़ में गहरी दिलचस्पी है। उन्हें तकनीक के बारे में बहुत जानकारी है, जिसे वे इस ब्लॉग के ज़रिए दूसरों के साथ शेयर करते हैं और वे मोबाइल की दुनिया से बहुत समय से जुड़े हुए हैं और हर छोटी-बड़ी चीज़ पर अपनी नज़र रखते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post