Motorola Edge 50 Neo 50 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जिसमें 50MP का धासु कैमरा, 8GB रैम और वायरलेस चार्जिंग और वह भी आकर्षक कीमत पर

Motorola-Edge-50-Neo-50-has-been-launched-in-India,-with-a-50MP-camera,-8GB-RAM-and-wireless-charging-and-that-too-at-an-attractive-price

नमस्कार दोस्तों, मोटोरोला ने भारत में अपनी एज सीरीज का नया स्मार्टफोन मोटोरोला एज 50 नियो लॉन्च क्र दिया है। इस डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है जो काफी अच्छा है और आपको 6.4 इंच का pOLED LTPO डिस्प्ले देखने को मिलती है साथ में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 4nm प्रोसेसर का चिपसेट दिया गया है। इसमें 4310mAh की बैटरी भी दी गई है। नीचे हम मोटोरोला एज 50 नियो के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बात करेंगे तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढिये।

Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन की डिस्प्ले

इस मोबाइल में आपको 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस शानदार डिस्प्ले मिलती है। जो की P-OLED टेक्नोलॉजी के साथ आती है। जो आपके देखने के अनुभव को और अच्छा बनाती है, और इस फोन की रेजोल्यूशन 1220x2712 पिक्सल्स की है। इसमे 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमे गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गयी है। जो आपके फोन की स्क्रीन को मजबूत और स्क्रेच होने से बचाएगा। डिस्प्ले के नजरिये से ये मोबाइल बहुत ही अच्छा है आपके देखने को अनुभव को शानदार बनायेगा।

Motorola Edge 50 Neo  का कैमेरा सेटअप

कम्पनी ने इसमे 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा दिया है और दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और तीसरा 10 मेगापिक्सल का शामिल किया गया है। सेल्फी लवर के लिए ये मोबाइल बहुत अच्छा साबित होने वाला है। क्योकि इसमे 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है कैमरा के मामले में Motorola Edge 50 Neo शानदार पर्दशन करने वाला है।

Motorola Edge 50 Neo की बैटरी

इसकी बैटरी भी और अच्छी हो सकती थी पर इसमे 4310 mAh की कैपेसिटी की बैटरी दी गई है जिसमे आपको 68W का फास्ट चार्जिंग दिया गया है जो आपके मोबाइल को जल्दी चार्ज करने में मदद करेगा।

Motorola Edge 50 Neo डिजाईन

इस मोबाइल में आप दो सिम कार्ड लगा सकते है और डिजाईन के मामले में बहुत ही अच्छा है। इस मोबाइल की मोटाई 8.1 mm के आस पास की है और इसका मोबाइल का वजन 171 grams का वजन है। ये मोबाइल धुल के कणों और पानी की बूंदों से बचाव करता है। फिंगरप्रिंट सेंसर आपको स्क्रीन के अन्दर ही देखने को मिलेगा।

Raghav Kumar

राघव कुमार मोबाइल के शौकीन हैं और उन्हें तकनीक और फोर्ट से जुड़ी हर चीज़ में गहरी दिलचस्पी है। उन्हें तकनीक के बारे में बहुत जानकारी है, जिसे वे इस ब्लॉग के ज़रिए दूसरों के साथ शेयर करते हैं और वे मोबाइल की दुनिया से बहुत समय से जुड़े हुए हैं और हर छोटी-बड़ी चीज़ पर अपनी नज़र रखते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post