नमस्कार दोस्तों बाजार में तहलका मचाने आगया है लावा का Agni 3 5G जो की 20 हजार में यह फोन ज्यादा ही फीचर्स दे रहा है। इसमे आप पीछे वाले कैमरे से भी सेल्फी ले सकते हो। 8 जीबी की रेम के साथ शानदार पेर्पोमेंस में मेडीयाटेक के प्रोसेसर के साथ, लावा कम्पनी ने इस Lava Agni 3 5G Smartphone मे एक पीछे छोटी सी डिस्प्ले दी गयी है। जिससे भारतीय बाजार में इस मोबाइल की चर्चा हो रही है। जो फीचर्स महंगे मोबाइल में मिलते है, वो मिलने वाले है। तो चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढिये और जानिए स्मार्टफोन गैजेट्स की दुनिया में नया क्या है।
Lava Agni 3 5G Smartphone डिस्प्ले
लावा के इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ एमोलेड की डिस्प्ले मिलती है। जिसका साइज 1.74 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी है, छोटी सी उसमे आप कैमरा, म्यूजिक, रिकॉर्डर, अलार्म, और भी कई फीचर्स मिलते है। लावा के इस स्मार्टफोन के अन्दर 6.78 इंच की एमोलेड कर्व डिस्प्ले दी गई है और 120 की रिफ्रेश रेट का उपयोग किया है। बैक पेनल ग्लास का दिया गया है जीससे दिखने में शानदार लगता है। डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Lava Agni 3 5G Smartphone का प्रोससेर और बैटरी
बेहतर प्रदर्शन में Lava Agni 3 5G के साथ में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300X का चिपसेट लगाया गया है। जो आपके गेमिंग अनुभव बढायेगा, शानदार प्रोसेसर के साथ में आता है। कम्पनी ने इस स्मार्टफोन में ताकतवर 5000 MAH की दमदार बैटरी के साथ में भारतीय मार्केट में एन्ट्री मारी है। इस LAVA के मोबाइल में 66 वाट का फास्ट चार्जर का सपोर्ट दिया है। जो आपके मोबाइल को बहुत ही फास्ट चार्ज कर सकता है।
Lava Agni 3 5G Smartphone का कैमरे
lava के नये स्मार्टफोन में कम्पनी ने 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर के साथ आता है और तीसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Lava Agni 3 5G Smartphone में सेल्फी और विडिओ कालिंग के लिए काफी अच्छा कैमरा दिया गया है। जो की 16 मेगापिक्सल का है जो सेल्फी लेने वाले के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है।
Lava Agni 3 5G Smartphone का डिजाईन और फीचर्स
डबल स्क्रीन होने के बाद भी इसकी मोटाई 8.8mm की है और इसका वजन 212 ग्राम के आसपास ही है। ये लावा का मोबाइल ड्यूल सिम कार्ड सुपोर्ट के साथ आता है। Lava Agni 3 5G स्मार्टफोन ईन रंगों में देखने को मिलेगा, जैसे कि प्रिस्टाइन ग्लास और हीदर ग्लास। ये रंग इसकी खूबसूरती को और बढ़ाते हैं। ये स्मार्टफोन वाटरप्रूफ भी है कुछ हद तक, इसे पानी की छींटों से बचाने के लिए IP64 की तकनीक के अनुसार बनाया गया है। कम्पनी धुल से सुरक्षा के लिए धूलरोधक बनाया है। बैक पेनल ग्लास का दिया गया है जीससे दिखने में शानदार लगता है। ड्यूल स्पीकर्स दिए गये है जिससे साउंड क्वालिटी दमदार हो जाती है।
Tags
Tech