पोको ने इस मोबाइल को बजट में लोन्च किया गया है। जो आपको एक इस कीमत के हिसाब से काफी अच्छे फीचर्स दिए गये है। बहुत अच्छा प्रोसेसर के साथ 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और लम्बे समय तक क चलने वाली बैटरी के साथ 33 वाट का फास्ट चार्जिंग सुपोर्ट मिलता है। चलिए जानते है इसके फीचर्स के बारे में आप इस आर्टीकल को पूरा पढिये।
POCO M6 Plus Smartphone की डिस्प्ले
इसकी डिस्प्ले की बात करे तो, पोको ने इसमे एलसीडी स्क्रीन दी है जिसका साइज़ 6.79 के साथ 120 हर्ट्ज़ के साथ आती है। काफी क्लियर क्वालिटी के साथ आती है। बात करे स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इसमे, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई जो छोटे छोटे स्क्रेच से स्क्रीन को बचाती है। फिंगरप्रिंट पावर बटन में है।
POCO M6 Plus Smartphone बैटरी
इस मोबाइल जो बैटरी दी गई है वो 5030 MAH की कैपेसिटी वाली दमदार बैटरी दी गई है। जो काफी लम्बे समय तक ठीक सकती है, जो आपको बार-बार चार्ज करने की परेशानी से नहीं गुजरना पड़ेगा। इसमे आपको 33 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। जो आपके डिवाइस को जल्दी से चार्ज करने की सुविधा देता है।
POCO M6 Plus का कैमरा बहुत अच्छा
इस पोको के मोबाइल में आपको जबरदस्त तस्वीरें लेने के लिए, 108 मेगापिक्सल का दिया गया है और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा लगाया गया है। जो आपको फोटोज को सुंदर और साफ लेता है। सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए इसमे आपको 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
POCO M6 Plus का डिजाईन केसा
ये मोबाइल में दो सिम के साथ आता है इस सिम स्लॉट हायब्रिड है। इस पोको के मोबाइल की मोटाई 8.3 की है और इसका वजन करीब 205 ग्राम का है। इसमे आपको Yes, Splash proof, IP53 की टेक्नोलॉजी मिलती जिससे तोड़ी पानी की बुँदे और धुल मिटटी से बचाता है।
POCO M6 Plus Smartphone कीमत
पोको के इस हेडसेट की कीमत की बात करे तो, इसकी कीमत लगभग 13,295 रुपये की कीमत है। जो की 8 जीबी रेम और 128 जीबी वाला स्टोरेज के साथ आता है। इसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है।
POCO M6 Plus Smartphone फीचर्स
POCO M6 Plus को कम बजट में शानदार फीचर्स के साथ मार्किट में तहलका मचाने के लिए आया है। कम बजन में दमदार प्रोसेसर, आकर्षण डिजाईन, बेहतरीन कैमरा और लम्बे समय तक चलने वाली दमदार बैटरी यदि आप 15 हजार से निचे अच्छा स्मार्टफोन की तलाश में है तो ये POCO M6 Plus आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है।