5000 mah की शानदार बैटरी, आकर्षक लुक, कैमरा ऐसा हर कोई हो फिदा

Amazing-5000mAh-battery-attractive-look-camera-that-everyone-will-love-Moto-G75-Specifications-Moto-G75-Features-Moto-G75-price-in-India

मोटो अबकी बार कमाल कर रहा है, मोटो का ये मोबाइल पानी के अंदर भी प्रोटेक्शन के साथ आता है। जो की बहुत जल्द ही भारतीय मार्किट में शायद अक्टूबर के महीने में ही लोंच करने वाले है। ये मोबाइल जिस फीचर्स के साथ आता है। इसको देखते हुये 15 से 20 के आसपास हो सकती है। प्राइस तो मार्किट में लोंच होने के बाद ही पता चलेगी। चलीये बात करे इसके फीचर्स के बारे में, तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढिये। इसमे आपको तीन कलर्स देखने को मिलते है, और तीनो में से ब्लू कलर मुझे शानदार लग रहा है। बेक पेनल में लेदर फिनिंग दी है।

Moto G75 का कैमरा

मोटो के इस मोबाइल के कैमरे की बात करे, तो इसमे आपको मिलेगा 50 मेगापिक्सल का दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा के साथ में ois का फीचर भी दिया गया है। अगर आप फोटो लेने के शोकिंन हो तो, इस मोबाइल के बारे में सोच सकते है। जो लोग सेल्फी ज्यादा लेते है। उनके लिए इसमे 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।

Moto G75 की डिस्प्ले और डिजाईन

मोटो के मोबाइल की डिस्प्ले की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले के साथ 120 Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। फिंगरप्रिंट साइड के बटन में मिलता है और बात करे इसकी मोटाई की तो 8.34 mm की है, और इसका वजन 205 ग्राम का है। ये मोबाइल में एक सिम हायब्रिड का है इसमे आप दो सिम कार्ड लगा सकते है।

Moto G75 परफॉरमेंस

दमदार पेर्पोमस के लिए इसमे, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जनरेशन 3 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी की रेम दी गई है, और 256 जीबी के स्टोरेज देखने को मिलता है  गेमिंग लवर के लिए ये मोबाइल बहुत अच्छा साबित होने वाला हो सकता है इसमे आप हेवी गेमिंग बिना लेग के कर सकते है, 

Moto G75 की बैटरी 

आपको इस मोबाइल में दमदार 5000 mAh की केपेसिटी की बैटरी के साथ में Turbo Power, 30 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। जो आपके फोन को जल्दी चार्ज करने मे सक्षम है, और आप अपने मोबाइल को लम्बे समय तक चला सकते है।

Raghav Kumar

राघव कुमार मोबाइल के शौकीन हैं और उन्हें तकनीक और फोर्ट से जुड़ी हर चीज़ में गहरी दिलचस्पी है। उन्हें तकनीक के बारे में बहुत जानकारी है, जिसे वे इस ब्लॉग के ज़रिए दूसरों के साथ शेयर करते हैं और वे मोबाइल की दुनिया से बहुत समय से जुड़े हुए हैं और हर छोटी-बड़ी चीज़ पर अपनी नज़र रखते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post