आजकल भारतीय मार्किट में इलेक्ट्रिक बाइक्स का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है, अगर आप भी नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आज में आपको एक एसी बाइक के बारे में बताऊंगा जो स्पोर्टी लुक और शानदार फीचर्स के साथ लोंच किया गया है, इस इलेक्ट्रिक बाइक का डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर्स और किफायती दाम के साथ एक शानदार ऑप्शन है। Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक जो सिर्फ 45 मिनट्स के फास्ट चार्जिंग, 175 किमी की रेंज अगर आपको एक शानदार दिखने वाली बाइक पसन्द है तो आपके लिए ये बाइक बेहतर साबित हो सकती है।
Rorr EZ बाइक का डिजाइन और लुक
एस्लेक्ट्रोनिक बाइक होने के बाद भी ये बाइक स्पोर्ट्स बाइक जेसी लगती है इसका डिजाइन रेट्रो स्टाइल का है। इसमे राउंड शेप की एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी इंडिकेटर्स दिए गये हैं, पीछे एलईडी टेललाइट्स हैं। बाइक का सस्पेंशन और टायर भी बहुत अच्छे हैं, आगे 37 मिमी टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है, और पीछे 7 स्टेप्स तक एडजस्ट होने वाला मोनोशॉक एब्जॉर्बर है।
Rorr EZ स्क्रीन
इस इलेक्ट्रॉनिक बाइक में आपको एक एलईडी स्क्रीन दी गई है जिसमे आप ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, बैटरी प्रोटेक्शन, रिमोट डायग्नोसिस और बाइक ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस बाइक की स्क्रीन ऑटोमेटिक ब्राइटनेस अडजस्ट हो सकती है और सूरज की रौशनी में भी स्क्रीन क्लियर दिखती है
इस इलेक्ट्रॉनिक बाइक में LFP) टेक्नोलॉजी से बनी बैटरी दी गई है। जो साधारण बैटरी से 2 गुना ज्यादा इस बैटरी की लाइफ होती है।
Rorr EZ स्पेसिफिकेशन्स और रेंज
इस इलेक्ट्रॉनिक बाइक में तीनों वेरिएंट्स की स्पीड एक जैसी ही है। जो कि 95 किमी घंटा हो सकती है लेकिन दूसरे वेरिएंट्स में रेंज अलग अलग है।
इसके 2.6 kWh वाले वेरिएंट की रेंज 110 किलोमीटर की है।
इसके 3.4 kWh वाले वेरिएंट की रेंज 140 किलोमीटर की है।
इसके 4.4 kWh वाले वेरिएंट की रेंज 175 किलोमीटर की है।
Rorr EZ चार्जिंग टाइम की बात करें तो:
2.6 kWh वेरिएंट को 0 से 80% तक चार्ज होने में 45 मिनट का समय लगता है।
इस बाइक की स्पीड 0 से 40 किमी तक सिर्फ 3.3 सेकण्ड में पकड़ लेती है।
Rorr EZ पावर और टॉर्क
इस बाइक में 7.5 kW की पावर और 52 Nm का टॉर्क मिलता है जो एक बेहतर राइड देता है। इसके पावर को लेके कोई दिक्कत नही होगी ये पॉवर फूल बाइक है।
Rorr EZ राइड मोड्स
बाइक में तीन मोड़ दिए गए है जो राइड को बेहतर बनाएंगे।
1. E Mode (इको मोड)
2. S Mode (स्पोर्ट मोड)
3. H Mode (हाई पावर मोड)
इसमे आपको 3 मोड्स मिलेंगे जो आपको बेहतर राइडिंग की मदद करेंगे। अपनी जरूरत के अनुसार आप मोड़ चुन सकते है।
Rorr EZ की कीमत
इस इलेक्ट्रिक बैक की कीमत ₹89,999 से सुरु होती है और इसमे तीन वेरिन्ट्स दिए गये है। ये बाइक के भारत में 60 से ज्यादा शोरूम्स पर देखने को मिल जायेगी।