Raider Super Squad Edition नई विशेषताएँ और आकर्षक फीचर्स

tvs-raider-125-price-in-india-TVS-Raider-Features tvs-raider-125-mileage-per-liter-TVS-Raider-125-BS6-tvs-raider-125-maximum-speed

TVS Raider आकर्षक डिज़ाइन

यह TVS Raider Super Squad Edition देखने में बहुत आकर्षक दिखती है और इसका लुक एक स्पोर्ट्स बाइक जैसा लगता है। इस बाइक में एलईडी हेडलाइट और डीआरएल भी दी गई है जिससे आपको ये बाइक देखने मे काफी अच्छी लगती है। इस बाइक में 2 राइडिंग मोड्स दिए गए है power और eco जिसे आप अनुसार चला सकते है।

TVS Raider आधुनिक फीचर

इसके डिजिटल मीटर दिया गया है, जिसमे आप गियर पोजीशन इंडिकेटर, हेलमेट रिमाइंडर, रियल टाइम माइलेज, एवरेज फ्यूल इकोनॉमी, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, मोबाइल चार्जिंग के लिए usb पोर्ट जैसे फीचर्स दिये गये है।

TVS Raider ब्रेक्स

आगे के पहिये में डिस्क ब्रेक दिया है और पीछे के पहिये में ड्रम ब्रेक लगाया गया है। सस्पेन्स टेलेस्कोप जो कि आगे की तरफ दिया गया है और पीछे की तरफ गैस चार्ज मोनो शोक सस्पेंसन देखने को मिलता है।

TVS Raider इंजन और परफॉर्मेंस

TVS Raider Super Squad Edition में 124.8cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड BS6 फेज 2 इंजन है। इसका पॉवर 11.38 का होस्पोवर के साथ में 11नम का टार्क देता है। इसमे आपको 5 स्पीड गियर बॉक्स मिलते है। इसके टेंक की केपेसिटी 10 लिटर्स की है। इसका माइलेज 65-67 किमी के आसपास पर लीटर पर हो सकता है, इस बाइक का ग्राउंड क्लेरेंस 180 mm का दिया गया है।

Read More:- शानदार फीचर्स के साथ लोन्च हुई TVS Jupiter एक अलग रूप मे दिखेगी यह स्कूटर

Raghav Kumar

राघव कुमार मोबाइल के शौकीन हैं और उन्हें तकनीक और फोर्ट से जुड़ी हर चीज़ में गहरी दिलचस्पी है। उन्हें तकनीक के बारे में बहुत जानकारी है, जिसे वे इस ब्लॉग के ज़रिए दूसरों के साथ शेयर करते हैं और वे मोबाइल की दुनिया से बहुत समय से जुड़े हुए हैं और हर छोटी-बड़ी चीज़ पर अपनी नज़र रखते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post