Honda Activa E रेंज, फीचर्स और बहुत कुछ स्वैपेबल बैटरी के साथ

honda-activa-electric-scooter-price-honda-activa-electric-scooter-launch-date-in-india-honda-activa-electric-scooter-details-Honda-Activa-e-Specifications--honda-activa-electric-scooter-Features

Honda Activa e की पूरी जानकारी

भारतीय मार्किट में इलेक्ट्रिक स्कूटर का चलन बढने लगा है आप लोग एक नई स्कूटी तलाश में है, तो आ गई तो यह आर्टिकल आपके लिए है अब होंडा कम्पनी लेकर आई है अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर होंडा एक्टिवा ई और होंडा क्यूसी1 इन दोनों स्कूटर में बेहतरीन फीचर्स और क्या खासियत है क्या इसकी रेंज होने वाली है, कितनी शमता की इसकी बैटरी और क्या कीमत है चलिए जानते है।

Honda Activa e  प्रीमियम डिज़ाइन

एक्टिवा ई अपने आकर्षक लुक और नये फीचर्स के साथ में फुल led हेडलैंप, और इसकी गोल बॉडी की डिजाईन के साथ एक शानदार लुक देता है।

डिस्प्ले: इसमे 7-इंच की डिस्प्ले दी है और इससे निचे वाले वेरिएंट में 5-इंच की डिस्प्ले है। कीलेस सिस्टम: एस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप बिना चाबी से चालू कर सकते है। बैटरी और रेंज: इसमे स्वैपेबल बैटरी दी है और इसकी रेंज 100 किमी तक की हो सकती है और इसकी टॉप स्पीड 80 kmph के लगभग की है

बैटरी स्वैपिंग सिस्टम के फायदे और नुकसान

स्वैपेबल बैटरि में आपको बैटरी चार्जिंग होने के लिए इंतजार नही करना पड़ता है आप इस बैटरी को दूसरी चार्ज बैटरी से बदल सकते है लेकिन आपको पास के चार्जिंग स्टेशन पर जाके बैटरी को बदलना पड़ता है। इस बैटरी का वजन लगभग 10.5 किलोग्राम का है और इसको आप घर पर चार्ज नही कर सकते आप इसे केवल होंडा के स्वैपिंग स्टेशनों पर बैटरियां बदलनी होंगी।

Honda Activa e की कीमत और उपलब्धता

इलेक्ट्रिक वाहनों में होंडा ने धमाकेदार एंट्री मारी है, ये स्कूटर इस सेगमेंट में अपना दबदबा बनाने को तैयार है।इस एक्टिवा ई की कीमतों की खुलासा अभी नही हुवा है लेकिन जल्द ही इसकी कीमत और डिलीवरी शुरू हो जाएगी। ये स्कूटर फ़िलहाल में केवल बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में ही मिलेगा।

Read More:- Kia Carnival इतनी बढ़ी, कम्फर्ट और फेमेली किंग शानदार फीचर्स के साथ


Raghav Kumar

राघव कुमार मोबाइल के शौकीन हैं और उन्हें तकनीक और फोर्ट से जुड़ी हर चीज़ में गहरी दिलचस्पी है। उन्हें तकनीक के बारे में बहुत जानकारी है, जिसे वे इस ब्लॉग के ज़रिए दूसरों के साथ शेयर करते हैं और वे मोबाइल की दुनिया से बहुत समय से जुड़े हुए हैं और हर छोटी-बड़ी चीज़ पर अपनी नज़र रखते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post