Honda Activa e की पूरी जानकारी
भारतीय मार्किट में इलेक्ट्रिक स्कूटर का चलन बढने लगा है आप लोग एक नई स्कूटी तलाश में है, तो आ गई तो यह आर्टिकल आपके लिए है अब होंडा कम्पनी लेकर आई है अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर होंडा एक्टिवा ई और होंडा क्यूसी1 इन दोनों स्कूटर में बेहतरीन फीचर्स और क्या खासियत है क्या इसकी रेंज होने वाली है, कितनी शमता की इसकी बैटरी और क्या कीमत है चलिए जानते है।
Honda Activa e प्रीमियम डिज़ाइन
एक्टिवा ई अपने आकर्षक लुक और नये फीचर्स के साथ में फुल led हेडलैंप, और इसकी गोल बॉडी की डिजाईन के साथ एक शानदार लुक देता है।
डिस्प्ले: इसमे 7-इंच की डिस्प्ले दी है और इससे निचे वाले वेरिएंट में 5-इंच की डिस्प्ले है। कीलेस सिस्टम: एस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप बिना चाबी से चालू कर सकते है। बैटरी और रेंज: इसमे स्वैपेबल बैटरी दी है और इसकी रेंज 100 किमी तक की हो सकती है और इसकी टॉप स्पीड 80 kmph के लगभग की है।
बैटरी स्वैपिंग सिस्टम के फायदे और नुकसान
स्वैपेबल बैटरि में आपको बैटरी चार्जिंग होने के लिए इंतजार नही करना पड़ता है आप इस बैटरी को दूसरी चार्ज बैटरी से बदल सकते है लेकिन आपको पास के चार्जिंग स्टेशन पर जाके बैटरी को बदलना पड़ता है। इस बैटरी का वजन लगभग 10.5 किलोग्राम का है और इसको आप घर पर चार्ज नही कर सकते आप इसे केवल होंडा के स्वैपिंग स्टेशनों पर बैटरियां बदलनी होंगी।
Honda Activa e की कीमत और उपलब्धता
इलेक्ट्रिक वाहनों में होंडा ने धमाकेदार एंट्री मारी है, ये स्कूटर इस सेगमेंट में अपना दबदबा बनाने को तैयार है।इस एक्टिवा ई की कीमतों की खुलासा अभी नही हुवा है लेकिन जल्द ही इसकी कीमत और डिलीवरी शुरू हो जाएगी। ये स्कूटर फ़िलहाल में केवल बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में ही मिलेगा।