Lava Blaze Duo 5g ड्यूल स्क्रीन के साथ कम कीमत में बेस्ट फीचर्स

Lava-Blaze-Duo-Lava-Blaze-Duo-5g-price-in-india-Lava-Blaze-Duo-5g-phone-specifications-Lava-Blaze-Duo-5g-features-Lava-Blaze-Duo-5g-dual-screen

लावा कम्पनी अलग अलग चीजे ट्जराई कर रहा है जैसे की ये मोबाइल में ड्यूल डिस्प्ले वाला मोबाइल कुछ ही दिनों में लोंच करने वाली है जिसका नाम Lava Blaze Duo 5g होने वाला है। साल के अंत में लोंच होने वाला है। लावा का ये धासु फोन इसमे आपको ड्यूल कैमरा और बेक पैनल में एक छोटी सी डिस्प्ले मिलेगी और 6 रैम दी गई है स्पीड के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 का प्रोसेसर और ऑक्टा-कोर का सीपीयू दिया है।

Lava Blaze Duo 5g की स्पीड

डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 चिपसेट से लैस किया गया है, इसमें ऑक्टा-कोर सीपीयू है, जो कई काम एकसाथ करने की समर्था देता है । इसके अलावा, डिवाइस में 6 जीबी रैम शामिल है, यह रैम LPDDR5 तकनीक पर आधारित है जिससे मोबाइल की बैटरी कम खर्च होती है। इसमे 128 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है

Lava Blaze Duo 5g में कैमरा की खासियत

बैक में ड्यूल कैमरा का सेटअप रहेगा और प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सेल के प्रभावशाली कैमरा दिया है, और फ्रंट में, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए कम्पनी ने खास तोर पर ध्यान रखा है, लावा कम्पनी ने आगे का कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया है। जो आपकी सभी व्यक्तिगत और सोशल मीडिया ज़रूरतों के लिए स्पष्ट और उच्च-गुणवत्ता वाली तस्वीरें प्रदान करता है।

Lava Blaze Duo 5g की स्क्रीन के फीचर्स

इस डिवाइस में कवर्ड अमोलेद 6.67 इंच की डिस्प्ले मिलेगा जिसका रिफ्रेश रेट लाजबाब 120 हज की दी है और दूसरी डिस्प्ले एमोलेड 1.58 इंच की दी है। बैक डिस्प्ले में आप नोटिफिकेशन, कॉल उठा सकते हो और टाइम देख सकते है, फिटनेस अप्प, मुजिक चलाना और भी कई फीचर्स देखने को मिलते है और एक स्क्रीन को चलाने के लिए इस्पे डबल टेप करना पड़ता है।

Lava Blaze Duo 5g Specifications And Price

ड्यूल सिम सपोर्ट रहेगा और  इसमे 1 साल का ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट मिलेगा, इसमे एक एक्शन बटन दिया है। बैक पैनल दो मेट फिनिस का ग्लास दिया है, हाथ से पकड़ने में काफी प्रीमियम फील होता है।


Raghav Kumar

राघव कुमार मोबाइल के शौकीन हैं और उन्हें तकनीक और फोर्ट से जुड़ी हर चीज़ में गहरी दिलचस्पी है। उन्हें तकनीक के बारे में बहुत जानकारी है, जिसे वे इस ब्लॉग के ज़रिए दूसरों के साथ शेयर करते हैं और वे मोबाइल की दुनिया से बहुत समय से जुड़े हुए हैं और हर छोटी-बड़ी चीज़ पर अपनी नज़र रखते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post