Mahindra Be 6e क्रेटा की कीमत में मर्सिडीज वाली लग्जरी

mahindra-be-6e-specifications, mahindra-be-6e-top-speed, mahindra-be-6e-range-in-km, mahindra-be-6e-charging-time, mahindra-be-6e-price-in-india


महिंद्रा की ये mahindra be 6e एक इलेक्ट्रिक कार जिसे लोग मुड मुड के देखंगे, इलेक्ट्रिक- होने के बाद भी इसमे दमदार पावर, परफॉर्मेंस और आकर्षक लग्जरी फीचर्स के साथ में एडवांस्ड ADAS सिस्टम, और इसकी लम्बी जानदार रेंज इसे एक सुपर कार बनाती है।

Mahindra Be 6e इनोवेटिव फीचर्स और प्रीमियम अनुभव

भारतीय मार्किट में दिन के दिन नये इलेक्ट्रिक वाहन लोंच हो रहे है। आज के ब्लॉग में आप एक एसी कार देखने वाले है जो पहले नही देखि होगी। लोगो की पसंद भी इलेक्ट्रिक वाहन के फीचर्स और इनकी रेंज की वजह से पसंद आ रहे है। आज हम इस ब्लॉग में इसके डिज़ाइन, फीचर्स, परफॉर्मेंस, और सुरक्षा फीचर्स के बारे में जानेंगे।

Mahindra Be 6e डिज़ाइन और लुक्स

इस कार में फ्रंट ग्रिल नया लोगो और क्लासी रेडिएटर डिजाइन का दिया है, इसमे 19-इंच के व्हील्स दिए है इसके अलॉय व्हील एक सपोर्ट कार जैसे दीखते है, जिससे इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 207 मिमी की मिलती है। गाव की सडको पर भी आसानी से ऊबड़-खाबड़ रस्तों पर चला सकते है। इसमे पॉप-अप हैंडल्स दिए है जिससे कार प्रीमियम दिखती है।

Mahindra Be 6e तकनीकी फीचर्स

डिजिटल स्क्रीन, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट, और थर्ड स्क्रीन, जो गाड़ी के हर फंक्शन को आसान बनाती है। वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इमसे 16 स्पीकर्स लगाये है, 

Mahindra Be 6e टेक्नोलॉजी

ऑटो पार्किंग, 360 पार्किंग कैमरा, पीछे की तरफ 6 पार्किंग सेंसर, पावर स्टीयरिंग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, ट्रांसमिशन ओटोमैटिक, स्टीयरिंग टिल्ट & टेलीस्कोपिक अपने हाईट के अनुसार स्टीयरिंग को उपर या निचे कर सकते है, मोबाइल usb port, रेन सेंसिंग वाइपर, ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम): लेन चेंज असिस्ट, गाय या बैरिकेड डिटेक्शन, ड्राइवर ड्राउज़नेस अलर्ट। 

Mahindra Be 6e इंटीरियर और कम्फर्ट

इसकी डिकी में आपको अच्छा स्पेस मिलता है जो की 663 लीटर का दिया है, इसकी आगे की सीट्स वेंटीलेटेड की टेक्नोलॉजी लगाई गई है और पीछे की सीट्स को अपने अनुसार एडजस्टे कर सकते है।

Mahindra Be 6e सुरक्षा और प्रदर्शन

इसका इंजन की पावर 362bhp की है जो की 380Nm का टार्क पैदा करता है, इस कार में 7 एयरबैग्स से लेस है जिससे इसकी सेफ्टी और बढ़ जाती है, इसमे बेस मोडल से ही डिस्क ब्रेक्स दिए है। इसको चार्ज होने के बाद कम्पनी ने दावा किया है की ये कार 550 किमी तक चल सकती है। इसमे ड्राइविंग मोड्स दिए है जिससे कार ड्राइव करना और आसान हो जाता है, एवरीडे, रेस, और रेंज मोड दिए गये है। 

Read More:- Kia Carnival इतनी बढ़ी, कम्फर्ट और फेमेली किंग शानदार फीचर्स के साथ

Raghav Kumar

राघव कुमार मोबाइल के शौकीन हैं और उन्हें तकनीक और फोर्ट से जुड़ी हर चीज़ में गहरी दिलचस्पी है। उन्हें तकनीक के बारे में बहुत जानकारी है, जिसे वे इस ब्लॉग के ज़रिए दूसरों के साथ शेयर करते हैं और वे मोबाइल की दुनिया से बहुत समय से जुड़े हुए हैं और हर छोटी-बड़ी चीज़ पर अपनी नज़र रखते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post